हमले के सबूत पर रिजिजू बोले, सरकार पर भरोसा रखें

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (18:03 IST)
नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा के पार सेना द्वारा लक्षित हमला करने का सबूत मांगे जाने के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि हर किसी को सरकार पर विश्वास करना चाहिए और सेना को अपना काम करने दीजिए।
सेना द्वारा लक्षित हमला करने का सबूत जारी करने की मांग के बारे में पूछने पर उन्होंने यहां कहा कि सरकार पर विश्वास रखिए और इसे सेना पर छोड़ दीजिए। नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लांच पैड पर लक्षित हमले को लेकर मंगलवार को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया जिस दौरान मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने इसे फर्जी बताया जिसकी भाजपा ने कड़ी आलोचना की और उनकी अपनी ही पार्टी ने उनके बयानों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया।
 
कांग्रेस नेता ने लक्षित हमले को साबित करने के लिए साक्ष्यों की मांग की और केंद्र की सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि जो नेता सेना के लक्षित हमले पर संदेह जता रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें