नई दिल्ली। पीएम मोदी के साथ ही उनके कई मंत्री भी सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई देते हैं। वे मदद मांगने पर तुरंत लोगों की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से अक्सर लोगों को मदद मांगते देखा जा सकता है और वह भी लोगों की मदद करती हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक ऐसी शिकायत मिली कि वे अचरज में पड़ गई। हालांकि उनके जवाब ने एक बार फिर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।