नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। उन्होंने विदेशों में योग का प्रचार करने और योग दिवस को सफल बनाने के लिए राजनयिकों का आभार जताया।
स्वराज ने इस मौके पर प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मन और तन को निरोग रखने की यह विधा सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे विश्व में इसका विस्तार हो चुका है।
उन्होंने विदेशों में योग का प्रचार करने और योग दिवस को सफल बनाने के लिए राजनयिकों का आभार जताया। इस अवसर पर राजनयिकों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योगासन किए।
अंतरराष्ट्रीय दिवस का मुख्य आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भारी वर्षा होने के बावजूद पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। (वार्ता)