स्पेन में आतंकी हमला, क्या बोलीं सुषमा स्वराज...

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (07:44 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। स्वराज ने भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान किए गए बार्सिलोना के आपात नंबरों को रीट्वीट किया।
 
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में हूं। फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'
 
बार्सिलोना में भीड़ में एक व्यक्ति के वैन घुसा देने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 32 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें