Swati Maliwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी विभव कुमार को नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में एक्शन नहीं होने से मायावती नाराज? दिया बड़ा बयान
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल CP और एडिशनल DCP नॉर्थ दिल्ली में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS विभव कुमार ने मारपीट की थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब किया है।
इस बीच स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने एक बयान जारी कर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उन्होंने स्वाति की जान को खतरा बताते हुए दावा किया कि स्वाति को धमकियां मिल रही है, दबाव डाला जा रहा है। लेकिन मैं जानता हूं कि वह चुप नहीं बैठेंगी। ALSO READ: क्या केजरीवाल के घर में हुई स्वाति मालीवाल की मारपीट, संजय सिंह ने बताया पूरा सच
उल्लेखनीय है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की थी। यह मामला उस समय चर्चा में आया जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्वाति मालीवाल के पंजीकृत नंबरों से उत्पीड़न का दावा करने वाली दो कॉल आई थीं।
पुलिस ने यह भी दावा किया कि पूर्व महिला पैनल प्रमुख इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पहुंचीं लेकिन औपचारिक शिकायत दर्ज किए बिना चली गईं।