स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 मई 2024 (12:42 IST)
  • भाजपा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
  • 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाती मालीवाल
  • बिभव कुमार को NCB ने फिर जारी किया नोटिस
swati maliwal news in hindi : स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से एक बार फिर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। 13 मई को केजरीवाल के घर बिभव कुमार द्वारा आप सांसद स्वाति की पिटाई से पार्टी कार्यकर्ता हैरान है। दिल्ली पुलिस और राष्‍ट्रीय महिला आयोग इस मामले में जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकते हैं। इस बीच भाजपा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री से जवाब मांग रही है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में गरमाई सियासत, केजरीवाल के घर जाएगी NCW की टीम
 
इस बीच वरिष्‍ठ भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के विषय में एक भी शब्द नहीं बोला है। मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई का वादा किए जाने के बाद केजरीवाल आरोपी बिभव कुमार के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं। यह अविश्वसनीय एवं अस्वीकार्य है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा।
 
सीतारमण ने दावा किया कि आप सांसद स्वाति मालीवाल पर दबाव था और यह अब भी बना हुआ है, इस बात को मानने के कारण हैं।
 
 
इस बीच स्वाति मालीवाल आज दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात उनका मेडिकल टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट भी आज आ सकती है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था
 
इधर एनएसडब्ल्यू ने भी इस मामले में बिभव कुमार के खिलाफ एक और नोटिस जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दावा किया था कि बिभव के पत्नी ने पहला नोटिस स्वीकार नहीं किया था। आयोग की टीम जल्द ही केजरीवाल के घर जाकर मामले की जांच करेगी। इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता से पूछताछ भी हो सकती है। 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख