MFN status csae : नेस्ले के खिलाफ अदालत के प्रतिकूल फैसले के बाद स्विट्जरलैंड ने भारत को दिया गया 'सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र' (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है। इस कदम से स्विट्जरलैंड में काम करने वाली भारतीय संस्थाओं पर प्रतिकूल कर प्रभाव पड़ेगा। भारतीय कंपनियों को स्विट्जरलैंड में अर्जित आय पर एक जनवरी, 2025 से अधिक कर कटौती का सामना करना पड़ेगा। स्विट्जरलैंड ने अपने इस फैसले के लिए नेस्ले से संबंधित एक मामले में भारत के उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया।