साइरस मिस्त्री को नाटकीय रूप से हटा दिया गया था : साइरस मिस्त्री, जो टाटा संस के छठे चेयरमैन थे, को अक्टूबर 2016 में एक नाटकीय घटनाक्रम में उनके पद से हटा दिया गया था।
इन कंपनियों की दलील थी कि मिस्त्री को हटाने का फैसला कंपनीज एक्ट के नियमों के मुताबिक नहीं था, लेकिन जुलाई 2018 में एनसीएलएटी ने दावे खारिज कर दिए। इसके बाद मिस्त्री ने खुद एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील की थी।