लोकसभा में राफेल को लेकर कांग्रेस का हंगामा, तीन तलाक के बिल पर होनी है चर्चा
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (11:20 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में तीन तलाक के बिल पर चर्चा होनी थी, लेकिन कांग्रेस ने राफेल विवाद को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस ने तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के लिए अपनी सहमति दी थी। हंगामे के बीच लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस तीन तलाक के बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने के लिए मांग कर सकती है। उधर राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस सांसद राफेल मुद्दे को लेकर वेल में पहुंचे और हंगामा करने लगे। प्रश्नकाल के दौरान तीन तलाक बिल पर चर्चा होनी थी। सरकार को उम्मीद है कि यह विधेयक इसी सत्र में पारित हो जाएगा।