तेजस एक्सप्रेस के लिए हाईस्पीड कोच जल्द

बुधवार, 10 मई 2017 (22:04 IST)
कपूरथला। दिल्ली-चंडीगढ़ खंड के यात्री जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आरामदायक सफर कर पाएंगे। रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) अगले कुछ दिनों में 19 कोचों का पहला रैक पेश कर देगी।
 
आरसीएफ के महाप्रबंधक आरपी निबारिया ने बुधवार को यहां कहा कि नए डिजाइन वाला कोच 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम हैं, लेकिन रेल लाइन से संबंधित बाध्यताओं के कारण इसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा।
 
महाप्रबंधक ने कहा उन्हें उम्मीद है कि तेजस एक्सप्रेस, जिनमें कुछ में इन कोचों को लगाया जाएगा, इस महीने के अंत तक चलेगी, हालांकि अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड को लेना है। उन्होंने कहा कि 16 गैर एक्जीक्यूटिव और 2 एक्जीक्यूटिव कुर्सी यान और एक पॉवर कोच सहित 19 कोच का पहला रैक 15 मई को उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि पहला रैक निकलने के लिए तैयार है लेकिन आरसीएफ ने उत्तर रेलवे से सुरक्षा गार्ड की मांग की है क्योंकि नए कोच में बहुत महंगे उपकरण लगाए गए हैं। अगले 3 दिन में उनके आने की उम्मीद है। 
 
उन्होंने कहा कि शुरुआत में रेलवे बोर्ड ने पहली उच्च रफ्तार ट्रेन तेजस एक्सप्रेस मुंबई-गोवा खंड पर चलाने का फैसला किया था लेकिन अब यह उत्तर रेलवे को आवंटित हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें