आरसीएफ के महाप्रबंधक आरपी निबारिया ने बुधवार को यहां कहा कि नए डिजाइन वाला कोच 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम हैं, लेकिन रेल लाइन से संबंधित बाध्यताओं के कारण इसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कहा उन्हें उम्मीद है कि तेजस एक्सप्रेस, जिनमें कुछ में इन कोचों को लगाया जाएगा, इस महीने के अंत तक चलेगी, हालांकि अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड को लेना है। उन्होंने कहा कि 16 गैर एक्जीक्यूटिव और 2 एक्जीक्यूटिव कुर्सी यान और एक पॉवर कोच सहित 19 कोच का पहला रैक 15 मई को उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा।