जम्मू। संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को आज ही के दिन साल 2013 में फांसी दी गई थी। ऐसे में माहौल न बिगड़े इसके चलते प्रशासन ने कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी, जिसे रविवार शाम को फिर से बहाल कर दिया गया लेकिन सारा दिन तनाव जरूर बना रहा क्योंकि आज अलगाववादियों ने बंद का आह्वान भी किया था। उन्होंने 11 फरवरी को भी मकबूल बट की बरसी पर हड़ताल का आह्वान किया है।
अलर्ट में बताया गया था कि इसी दिन पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की छावनियों या काफिले को निशाना बना सकते हैं। जम्मू पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के यह बंदोबस्त जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियों के उस अलर्ट के बाद किए गए हैं, जिसमें कहा गया था पाकिस्तान समर्थित आतंकी 9 फरवरी के आसपास जम्मू में फिदायीन हमला कर सकते हैं।
इस अलर्ट में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तानी फिदायीन जम्मू में किसी सैन्य शिविर या फिर सेना या अर्धसैनिक बलों की छावनी को निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे और शहर में आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही थी। सुरक्षाबल खासतौर पर पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए हैं।