ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने यूरोप के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान ऐसे समय टाटा समूह का उल्लेख किया जबकि समूह में बोर्डरूम विवाद चल रहा है। ब्रिटेन में समूह की मौजूदगी आईटी, वाहन और इस्पात आदि क्षेत्रों में है। मे 2 दिन भारत यात्रा पर यहां आई हैं।