सावधान, भारत के तीन शहरों की जीडीपी को आतंकवाद से बड़ा खतरा
गुरुवार, 7 जून 2018 (08:08 IST)
मुंबई। एक अध्ययन के अनुसार विभिन्न आतंकवाद खतरों से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को होने वाले नुकसान के जोखिम के लिहाज से दुनिया के दस प्रमुख शहरों में भारत के दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू शहर भी है।
लायड्स के सिटी रिस्क इंडेक्स (सीआरआई) के नवीनतम संस्करण में दिल्ली को पांचवें, मुंबई को छठे व बेंगलुरू को सातवें स्थान पर रखा गया है।
इस अध्ययन में दुनिया भर के 279 प्रमुख शहरों की जीडीपी को 22 अलग अलग आतंकवादी खतरों से जोखिम का आकलन किया गया है। इसके अनुसार भारतीय शहरों के बारे में उसके निष्कर्ष भूस्थैतिक तनावों को परिलक्षित करते हैं। (भाषा)