समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसे 10-15 आतंकी, अलर्ट
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (13:02 IST)
अहमदाबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना के हमले के बाद गुजरात में जलीय सीमा से 10-15 आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है।
खुफीया विभाग की जानकारी के बाद हिंद महासागर के तट पर स्थित दो प्रमुख धार्मिक स्थलों द्वारका और सोमनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
देवभूमिद्वारका जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर आसपास के 22 निर्जन टापूओं पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। ऐसे टापुओं का इस्तेमाल पूर्व में आतंकी तत्व कर चुके हैं। द्वारका के आसपास कुल 24 ऐसे टापू हैं जिनमें से 22 निर्जन हैं।
देश में सबसे बड़े समुद्र तट (1600 किमी) वाले राज्य गुजरात में विशेष रूप से पाकिस्तान की जल और थल सीमा के निकटवर्ती कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्र में सुरक्षा कडी कर दी गयी है। इन क्षेत्रों में तटरक्षक दल के अलावा मरीन पुलिस के कमांडो भी तैनात कर दिए गए हैं।
द्वारका मंदिर में तैनात राज्य पुलिस और एसआरपी के जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराए गए हैं। तटीय इलाकों में हाईवे पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है तथा समुद्र में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचना देने के लिए मछुआरों को भी ताकीद की गई है।
बताया जा रहा है कि गुप्तचर एजेंसियों ने पाकिस्तान के रास्ते गुजरात में आतंकियों की घुसपैठ की चेतावनी जारी की है। इसके बाद से सुरक्षा चौकसी और बढ़ा दी गई है।
ज्ञातव्य है कि राज्य में गत दो अक्टूबर से अब तक दो पाकिस्तानी नौकाएं और इन पर सवार 19 लोग पकडे जा चुके हैं। पहली नौका को दो अक्टूबर को तटरक्षक दल तथा दूसरी को कल सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने कच्छ के सरक्रीक के निकट पकडा था। दोनो पर नौ नौ लोग सवार थे। उनसे पूछताछ जारी है। संयोगवश यह गिरफ्तारियां पाकिस्तान से गुजरात की ओर दो पाकिस्तानी नौकाएं रवाना होने की खुफिया सूचना के बाद हुई हैं।
उधर अपुष्ट सूचना के अनुसार पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने कल जखौ तट से करीब 40 समुद्री मील की दूरी पर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट से दस भारतीय नौकाओं का अपहरण कर लिया। इन पर 30 से अधिक मछुआरे सवार थे। (भाषा)