बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, गणतंत्र दिवस पर दहलाना चाहते थे दिल्ली

सोमवार, 8 जनवरी 2018 (09:34 IST)
मथुरा। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते जीआरपी ने मथुरा में दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस संदिग्ध आतंकी ने दिल्ली में अपने दो साथियों के छिपे होने की जानकारी भी दी है। 
 
इसके बाद एटीएस और आईबी ने राजधानी की जामा मस्जिद इलाके में कई जगह छापामार कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी गणतंत्र दिवस के दिन अक्षरधाम मंदिर को दहलाने की साजिश में थे। खबरों के मुताबिक पकड़े जाने के दौरान संदिग्ध आतंकी ने भागने की कोशिश की और पूछताछ के दौरान किसी नुकीली चीज से सीने में पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया।
 
जीआरपी को खुफिया एजेंसियों से एक संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादी के शताब्दी में यात्रा करने की खूफिया जानकारी मिली थी। रविवार सुबह 8.30 बजे ट्रेन के यहां पहुंचते ही कोच-3 से अनंतनाग (कश्मीर) के गांव बिलगांव के रहने वाले बिलाल अहमद वानी को दबोच लिया गया। उसके पास से अपना तथा एक महिला का आधार कार्ड और एक सिम मिला है। जीआरपी थाने में आर्मी इंटेलीजेंस, इंटेलीजेंस ब्यूरो, लोकल इंटेलीजेंस, एसपी सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा और एटीएस ने उससे आठ घंटे पूछताछ की। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी