जम्मू। सुरक्षाधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर में आतंकी एक बार फिर से बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी एक बार फिर से पुलवामा जैसा हमला दोहराने की कोशिश कर सकते हैं। इस बार भी आतंकी पुलवामा में ही सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार आतंकी आईईडी और स्नाइपर के जरिए अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश करेंगे।
ऐसे में आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बद्रगुंड-काजीगुंड के बीच हाइवे पर कोई संदिग्ध वस्तु देखे जाने के बाद सेना ने यातायात अवरूद्ध कर जांच शुरू कर दी है। इसे इसी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। स्थानीय पुलिस व सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड को भी बुला लिया गया है। हाइवे पर किस तरह की वस्तु पाई गई है अभी तक इस बारे में सुरक्षाकर्मियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.15 बजे स्थानीय लोगों से यह सूचना मिली कि बद्रगुंड-काजीगुंड हाइवे पर संदिग्ध वस्तु रखी हुई है। इसी मार्ग से सुबह अमरनाथ श्रद्धालुओं का जत्था भी निकलना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सुरक्षाबलों को भी सूचित कर दिया। कुछ ही समय में सुरक्षाबलों व पुलिस ने हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है और उन्होंने संदिग्ध वस्तु की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि पाक परस्त आतंकी पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हमले के लिए नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों पर स्नाइपर गन से हमला सकते हैं। साथ ही आईईडी ब्लास्ट के जरिए भी सुरक्षाबलों पर हमले किया जा सकता है। सुरक्षा बलों ने 6 से 8 पाकिस्तानी आतंकियों के प्लान का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि उनकी इस टीम में एक स्नाइपर एक्सपर्ट भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने कश्मीर में छुपकर रहने के लिए अपने नाम भी बदल लिए हैं।