पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने ट्वीट किया कि इन आतंकवादियों के सफाए की जरूरत है, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा इसराइल के साथ खड़ा है।
इस हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर #IndiaStandsWithIsrael भी ट्रेंड कर रहा है। लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) संदीप परीजा ने ट्वीट कर कहा कि एक अरब से ज्यादा भारतीय इसराइल के साथ हैं। आप हमारे विचारों में हैं। इसराइल जानता है कि आतंकवाद कभी जीत नहीं सकता। भारत पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा है। भारत आपके लिए प्रार्थना कर रहा है। इसराइल हमेशा जीतेगा।
साध्वी खोसला लिखती हैं कि इसराइल हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है। अत: भारत को जिहाद के खिलाफ इसराइल को पूरा समर्थन देना चाहिए। वहीं, इसराइल की ओर से ओक्सोमिया जियोरी ने लिखा- समर्थन के लिए थैंक्यू इंडिया। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसराइल और भारत के रिश्तों में और घनिष्ठता आई है।