भारत के हाथ आई UNSC की कमान, PM मोदी करेंगे मीटिंग की अध्‍यक्षता

रविवार, 1 अगस्त 2021 (14:39 IST)
भारत आज से एक महीने के लिए दुनिया की सबसे शक्तिशाली संस्‍था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की कमान संभाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। भारत की इस ताजपोशी से पाकिस्‍तान को डर सताने लगा है।

भारत इस महीने के दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद करने और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने को तैयार है। हालांकि भारत की ताजपोशी से डरे पाकिस्‍तान ने उम्‍मीद जताई कि भारत अपने कार्यकाल के दौरान निष्‍पक्ष होकर काम करेगा।

पाकिस्तान का यह डर इसलिए भी है, क्योंकि भारत जब अध्यक्ष पद पर एक महीने के लिए रहेगा तो उसका कश्मीर को लेकर प्रोपगेंडा काम नहीं कर पाएगा, जबकि भारत हमेशा वहां राजनीतिक हल निकालने की बात करता आया है और शांति का पक्षधर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का ये 8वां कार्यकाल है। नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो सुरक्षा परिषद की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सुरक्षा परिषद की मीटिंग में शामिल हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी