भारत में होगा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 13 जुलाई 2024 (19:31 IST)
The first global summit of the media and entertainment sector will be held in India : भारत नवंबर में गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ-साथ पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ का भी आयोजन करेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का वादा किया है।
ALSO READ: पीएम मोदी के जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने को लेकर क्या बोली कांग्रेस?
वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 20 से 24 नवंबर तक गोवा में पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) आयोजित किए जाने की घोषणा की और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी पहल बताया, क्योंकि भारत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहता है।
ALSO READ: रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग
वैष्णव ने कहा कि सरकार उद्यम पूंजी मॉडल से सीख लेकर मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को कम लागत वाली धनराशि उपलब्ध कराने के तरीके भी तलाश रही है। सावंत ने कहा कि वेव्स मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उद्योग सहयोग, नेटवर्किंग और विकास की दिशा में एक नया आयाम जोड़ेगा।
ALSO READ: जी7 शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने 2023 में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 3,000 घंटे की सामग्री तैयार की है। सावंत ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20-28 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी