IndiGo पायलट थप्पड़ कांड में अंदर के पैसेंजर ने बताया क्‍या हुआ था फ्लाइट के अंदर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 17 जनवरी 2024 (14:14 IST)
Indigo pilot assault case:  रविवार को इंडिगो फ्लाइट में पैंसेजर द्वारा पायलट को मारे गए थप्पड़ वाली घटना में रोज नई नई जानकारी सामने आ रही है। यह मामला अभी भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि दिल्‍ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट देरी से चल रही थी, इसी लेटलतीफी से गुस्‍साए एक यात्री साहिल कटारिया ने फ्लाइट के पायलट को थप्पड़ मार दिया था। इसके साहिल पर एफआईआर हुई थी।

.@DGCAIndia @MoCA_GoI @JM_Scindia @IndiGo6E I don't support violence, but the airline took advantage and hid all their mismanagement and mistakes in lieu of what the passenger did. Below is a first-hand account of the incident. #DelhiAirport #Indigoairlines #Indigo pic.twitter.com/tNQBKQKwSi

— Sanal vij (@sonalchinioti) January 15, 2024
अब फ्लाइट में बैठे एक अन्‍य सह-यात्री ने बताया है कि उस दिन फ्लाइट के भीतर क्‍या हुआ था। एक सह-यात्री Sanal Vij ने X पर उस दिन क्या हुआ यह शेयर किया है। इस पैसेंजर के मुताबिक थप्पड़ मारने से पहले लोग पीने के लिए पानी मांग रहे थे। उसने बताया कि पैसेंजर बैठने के घंटों बाद तक गेट बंद नहीं किया गया। यात्री ने घटना के दिन प्लेन में उस दिन के घटनाक्रम को पूरे विस्‍तार से बताया है।

X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर अपने ओपन लेटर में सहयात्री Sanal Vij ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना में एयरलाइंस अपनी गलतियों और अव्‍यवस्‍थाओं को छुपा रहा है। जबकि उस दिन भूख और 10 घंटे से ज्‍यादा देर तक इंतजार के बाद सभी यात्रियों के सब्र का बांध टूट चुका था।

नहीं मिला पानी, क्रू मेंबर ने नहीं दिया ध्‍यान : उस दिन indigo की उस फ्लाइट में मौजूद सनल विज ने कहा कि वह थप्पड़ मारने को सपोर्ट नहीं करते हैं। उनका मानना है कि साहिल कटारिया (थप्पड़ मारने वाला युवक) को ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन जो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह चंद सेकंड की है। इससे पहले साहिल समेत अन्य यात्रियों की पीड़ित को पायलट अनुप कुमार से बहस हुई थी। लोग घंटों से भूखे होने और बच्चों व बुजुर्गों को पीने का पानी देने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। लेकिन क्रू मेंबर लगातार से ग्राउंड स्टाफ के साथ लंबी-लंबी बातें कर रहे थे और उन्हें मांगने पर भी उन्हें पानी नहीं दिया गया।

विमान का गेट बंद नहीं किया : विज का कहना था कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2175 को उस दिन सुबह 7:40 बजे Delhi से Goa के लिए रवाना होना था। लेकिन वह शाम 5:35 बजे रवाना हुई। इस बीच पहले तो घंटों इंतजार के बाद 12:20 pm बजे एयरलाइंस कर्मियों ने बोर्डिंग शुरू की। फिर महज 30 मिनट में सभी यात्रियों के विमान में बैठने के बाद तकरीबन दोपहर 2:50 बजे तक विमान ने उड़ान नहीं भरी।

बता दें कि थप्‍पड मारने के आरोप में साहिल कटारिया पर को पालयट की शिकायत पर दिल्ली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा साहिल को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी।
Edited By : Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी