Rupee Vs Dollar : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में रहा रुपया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 11 मार्च 2024 (11:42 IST)
Rupee Vs Dollar : घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को समर्थन मिला।
ALSO READ: भारत ने रूसी कच्चे तेल के सहारे किया 6.65 अरब डॉलर का निर्यात, यूरोप के शोध संस्थान का दावा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.74 पर कमजोर खुला। हालांकि जल्द ही रुपए ने वापसी की और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 82.64 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी दर्शाता है।
ALSO READ: Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 27 पैसे बढ़कर 83 पर हुआ बंद
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे चढ़कर 82.67 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 102.72 पर था।
ALSO READ: Forex Reserve : विदेशी मुद्रा भंडार में आया बड़ा उछाल, मार्च के पहले हफ्ते में 6.55 अरब डॉलर चढ़ा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 81.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी