संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया था। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया। दीपेंद्र हुड्डा घर पर ही धरने पर बैठ गए तो ईडी दफ्तर के बाहर भी कांग्रेस कायकर्ताओं ने हंगामा किया।
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी कार्यालय में तकरीबन 21 घंटे पूछताछ हुई है। उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गई और धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। गांधी से मंगलवार को पूछताछ पूरी नहीं की जा सकी, इसलिए उन्हें बुधवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।