Historic Diwali in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi,) ने मंगलवार को कहा कि इस साल की दीपावली ऐतिहासिक होगी क्योंकि 500 साल के इंतजार के बाद इस त्योहार पर अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर बने मंदिर में हजारों दीप जलाए जाएंगे। मोदी ने कहा ये ऐसी दीपावली होगी जब भगवान राम एक बार फिर अपने घर आए हैं और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, बल्कि 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1000 साल के भारत की नींव रखने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि राम के विचार मानस के साथ ही जनमानस में भी हों, यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)