रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से रोका तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सरेआम पीटा, देखें वीडियो

Webdunia
बुधवार, 8 जून 2022 (16:26 IST)
Photo - Twitter
नई दिल्ली। बुधवार सुबह दिल्ली से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां ट्रैफिक जाम खुलवाने आए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को युवक और 2 युवतियों ने सबके सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 
 
पुलिस के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिल्ली के देवली मोड़ पर एक स्कूटी को रोका, जिसपर 3 लोग सवार थे। स्कूटी रोकने को लेकर स्कूटी पर सवार लड़की बहस करने लगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी और लड़की के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथा-पाई पर उतर आई। लड़की ने टीआई को थप्पड़ मार दिया, यहां तक की उसकी वर्दी भी फाड़ दी। बहस बढ़ती देख अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी दौड़ते हुए आए और बीच-बचाव करने लगे।
 
 देखते ही देखते घटनास्थल लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

<

#WATCH | Delhi: A man and two girls misbehaved with and manhandled Police and Traffic Police personnel. They were stopped as they were triple riding on a motorcycle that was coming from the wrong side and had no front number plate.

(Source: Viral video, verified by Police) pic.twitter.com/1ZwP2iBI0N

— ANI (@ANI) June 8, 2022 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख