आतंकी पहलू की जांच : दिल्ली पुलिस की आतंकवाद-रोधी इकाई विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि ईमेल आईडी का डोमेन रूस में है और संदेह है कि इसे डार्क वेब की मदद से बनाया गया, जो एक एन्क्रिप्टेड (कूट) ऑनलाइन सामग्री है जो व्यक्तियों को दूसरों से अपनी पहचान और स्थान छिपाने की अनुमति देती है। मामले की जांच एनआईए को भी सौंपी जा सकती है क्योंकि एक आतंकवादी समूह की भूमिका संदेह के घेरे में है और साजिश के पहलू से पूरे भारत में जांच हो सकती है।