केंद्रीय सायबर एजेंसी CERT-IN ने अलर्ट जारी कर कहा कि सोवा वायरस एंड्राइड मोबाइल में बैंकिंग ऐप को हैक कर रहा है। यदि आप भी पैसों के लेन-देन के लिए मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो अलर्ट हो जाएं। यह ट्रोजन वायरस मोबाइल में सीधे बैंकिंग ऐप को ही अपना निशाना बना रहा है। इससे आपका खाता पल भर में खाली हो सकता है।
इस खतरनाक वायरस के जरिए कोई भी आपके एंड्रॉइड फोन को एन्क्रिप्ट करके फिरौती, जबरन वसूली आदि के लिए इस्तेमाल कर सकता है। एजेंसी ने बताया है कि इस खतरनाक वायरस को मोबाइल से अनइंस्टॉल करना भी आसान नहीं है।