IIT मुंबई के 3 पूर्व छात्रों ने बनाई स्वास्थ्य जांच किट, 30 सेकंड में देती है परिणाम

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (13:29 IST)
नागपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के 3 पूर्व छात्रों ने मूत्र के नमूने का उपयोग करके एक स्मार्टफोन आधारित स्वास्थ्य जांच किट विकसित की है और दावा किया है कि यह 30 सेकंड में परिणाम देती है।जांच के लिए व्यक्ति को एक कार्ड (जांच किट में मुहैया कराए गए) एक सेकंड के लिए मूत्र में डुबाना होता है और ‘नियोडॉक्स’ ऐप का उपयोग करके अपने फोन पर इसकी एक तस्वीर लेनी होती है।

जिला परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुछ जनस्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्वास्थ्य जांच के लिए इन किट का उपयोग कर रहे हैं। जांच के लिए व्यक्ति को एक कार्ड (जांच किट में मुहैया कराए गए) एक सेकंड के लिए मूत्र में डुबाना होता है और ‘नियोडॉक्स’ ऐप का उपयोग करके अपने फोन पर इसकी एक तस्वीर लेनी होती है।

आईआईटी-बी के पूर्व छात्रों- अनुराग मीणा, निकुंज मलपाणी और प्रतीक लोढा द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप ‘नियोडॉक्स’ के रणनीतिक साझेदारी प्रबंधक मनस्वी शाह ने दावा किया, फोटो हमारे क्लाउड सर्वर पर अपलोड हो जाता है, जहां एक एल्गोरिदम कार्ड को स्कैन करने के लिए ‘कंप्यूटर दृष्टि’ का उपयोग करता है और 30 सेकंड के भीतर परिणाम देता है।

नागपुर में हाल ही में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस में एक प्रदर्शनी के दौरान ‘नियोडॉक्स’ ने ‘मूत्र जांच किट’ प्रस्तुत की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख