तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में सरकार की अग्निपरीक्षा...

Webdunia
गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (10:32 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गुरुवार को तीन तलाक को जुर्म घोषित कर इसके लिए सजा मुकर्रर करने संबंधी विधेयक को राज्यसभा में पेश किया। सरकार राज्यसभा में आज एक बार फिर तीन तलाक बिल को पास कराने की कोशिश करेगी। राज्यसभा में बिल से जुड़ी हर जानकारी... 
* लोकसभा की तर्ज पर इस बिल को राज्यसभा में पास कराना आसान नहीं लग रहा है।
* राज्यसभा में मोदी सरकार के पास पर्याप्त संख्या नहीं है और विपक्ष इस बिल को प्रवर समिति के पास भेजने पर अड़ा।
* विपक्ष के सरकार के कई सहयोगी दल भी चाहते हैं कि इस बिल को प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए।
* इस विधेयक पर तेदेपा और बीजद भी विपक्ष के साथ दिखाई दे रहे हैं। 
* सदन में बिल पारित कराने के लिए सरकार को सभी सहयोगी दलों के साथ 35 और सांसदों की जरूरत होगी। 
* उपसभापति ने विपक्ष के दोनों संशोधन को वैध माना। इसके बाद घमासान बढ़ गया। विपक्ष मत विभाजन पर अड़ा हुआ है।  
* मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह इस बिल को लोकसभा में पास कराने में सफलता प्राप्त की थी। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख