ओब्रायन ने इसे एपिक घोटाला करार दिया : ओब्रायन ने इसे एपिक घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया कि आयोग ने यह बयान तब जारी किया जब तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की कि वह इस मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की सीमित सराहना है। मैं सीमित इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आयोग त्रुटि मान रहा है लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर रहा है।