एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत 6.5 तथा अपर प्राइमरी में 6.56 रहा। इसी तरह 2011-12 में यह क्रमश: 5.62 तथा 2.65 रहा जबकि 2012-13 में यह क्रमश: 4.67 तथा 3.13 रहा। (वार्ता)