दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश होने से कई इलाकों में पानी भराव भी हो गया। बारिश से कई जगह जाम की स्थिति बन गई। आईटीओ पर भी ट्रैफिक जाम हो गया है। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया कि आज शाम बहुत भारी बारिश होने और कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी स्कूल - सरकारी और निजी - कल बंद रहेंगे।
मकान गिरा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के निकट घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली । पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इनपुट एजेंसियां