chhath puja : छठ पूजा के मद्देनजर यहां महामाया फ्लाईओवर नोएडा (Mahamaya flyover Noida) से सरिता विहार (Sarita Vihar) होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार अपराह्न 3 बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा और ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों के लिए भी ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है। इसके अलावा हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)