बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत ने बताया कि अहमदाबाद-जम्मू तवी, कोटा-श्रीगंगानगर, अवध-असम एक्सप्रेस, हरिद्वार-बाड़मेर सहित कई ट्रेनें सादुलपुर से होकर अपने गंतव्य स्थानों तक जाएंगी जबकि जयपुर-सूरतगढ़, लालगढ़-अबोहर बठिंडा पैसेंजर और दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे, डीआरएम, संभागीय आयुक्त सुआलाल और श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। राजियासर पुलिस थाना अधिकारी गणेश कुमार ने बताया ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और उन्हें गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पलटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और सूरतगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों का आवागमन रद्द हो गया है। इस मार्ग पर हनुमानगढ़-कोटा, बीकानेर-सराय रोहिल्ला सहित 6 गाड़ियों को बीकानेर एवं सूरतगढ़ में ही रोका गया है तथा इस घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं डीआरएम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।