नई दिल्ली। रेलवे ट्रेन कोचों को उन्नत बनाने की परियोजना के तहत अब दूसरी श्रेणी की ट्रेनों के डिब्बों को भी राजधानी और शताब्दी की तरह शानदार बनाया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के एक नोट में यह बात कही गई है।
'स्वर्ण' परियोजना के तहत कोचों को उन्नत बनाने का काम किया जाएगा। रेल डिब्बों को बेहतर बनाने के काम की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी लेकिन इसमें केवल राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया था।
इस महीने की शुरुआत में हुई बैठक के कार्य विवरण में कहा गया है कि स्वर्ण परियोजना को दूसरी श्रेणी के ट्रेनों के लिए भी विस्तारित किया जाएगा। ट्रेनों को चुनने के लिए अभिजात्यवादी रुख नहीं अपनाया जाएगा। (भाषा)