स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से रेल मार्ग से जुड़ेंगे कई शहर, पीएम मोदी 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार, 17 जनवरी 2021 (08:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के केवडिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।
 
इन ट्रेनों के शुरू होने से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से सीधे जुड़ जाएंगे।
 

Now, more reason to visit the ‘Statue of Unity!’ This iconic Statue, a tribute to the great Sardar Patel is connected via railways to different regions of India.

8 trains will be flagged-off tomorrow, 17th January at 11 AM. Do watch the programme live. https://t.co/yW3FmGlsXc pic.twitter.com/lV4uJ33If0

— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2021
इन शहरों के साथ ही जिन स्टेशनों से होकर यह ट्रेन गुजरेगी वहां के यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। रेल मार्ग से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ने से पर्यटकों के लिए यहां जाना बेहद आसान हो जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस है। यह देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी