दो रुपए के सिक्के से लूट लेते थे ट्रेन

बुधवार, 15 नवंबर 2017 (14:37 IST)
नोएडा। ट्रेन लूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो अजीब तरीके से ट्रेन रोककर लूटते थे। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान ट्रेन रोकने के नायाब तरीके का खुलासा किया।
 
ये बदमाश ट्रेन रोकने के लिए पटरी के बीच दो रुपए का सिक्का डाल कर अर्थिंग के जरिए हरे सिग्नल को लाल कर देते थे और ट्रेन चालक खतरा समझकर ट्रेन को रोक देता था। ट्रेन रुकते ही बदमाश ट्रेन में बैठे लोगों से लूटपाट करते थे। गिरोह में कुल आठ सदस्य है, तीन बदमाशों को गत दिनों रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब दो को ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया है। 
 
पुलिस के मुताबिक जब कोई ट्रेन पटरी से गुजरती है तो कुछ देर के लिए पटरी के जोड़ के बीच थोड़ी-सी जगह बन जाती है। इसमें रबड़ आ जाती है। मौका पाकर बदमाश पटरी के बीच में दो रुपये का सिक्का डाल देते थे। सिक्का डालते ही रबड़ भी बीच से हट जाती थी। ऐसा करने से पटरियों को अर्थिंग नहीं मिलता और इस कारण सिग्नल ग्रीन की बजाय लाल हो जाता था और ट्रेन रुक जाती थी।
 
सिग्नल लाल होते ही ट्रेन चालक को लगता था कि आगे खतरा है और चालक ट्रेन को रोक देते थे। जैसे ट्रेन रुकती थी, हथियारों से लैस बदमाश स्लीपर व एसी डिब्बे में सवार हो जाते थे और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी