गडकरी ने हरित हाइड्रोजन से संचालित कार को प्रदर्शित करते हुए आश्वासन दिया कि देश में हरित हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में स्थायी रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाले हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और भारत जल्द ही हरित हाइड्रोजन निर्यातक देश बन जाएगा।