अगली अर्जी हिन्दू अंतिम संस्कार के खिलाफ, राज्यपाल नाराज...

बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (12:33 IST)
अगरतला। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए ‘मोमबत्ती और पुरस्कार वापसी गिरोह’ पर निशाना साधा और कहा कि वायु प्रदूषण के डर से हिंदूओं के दाह संस्कार पर भी अर्जी आ सकती है।
 
उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, वे एक हिंदू होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खफा हैं।
 
भाजपा के नेता रह चुके राज्यपाल ने दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी पर रोक पर और दही हांडी के विषय पर हिंदी में ट्वीट किया। दही हांडी का मुद्दा भी अदालत में आया था।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल हो सकता है प्रदूषण का हवाला लेकर मोमबत्ती और पुरस्कार वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे।'
 
शीर्ष अदालत ने सोमवार को कहा था कि दिवाली पर दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक होगी। इससे पहले जन्माष्टमी पर दही हांडी पर बनने वाले पिरामिड की ऊंचाई, उसमें भाग लेने वालों की उम्र का विषय अदालत में चर्चा में रहा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी