बुरी खबर, महंगे होंगे टीवी, फ्रिज, एसी और मोबाइल फोन

मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (18:01 IST)
अगर आप त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज, एसी या मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको जल्दी कीजिए। भारत में जल्द ही इन वस्तुओं के दाम 3 से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में आ रही गिरावट और कस्टम ड्यूटी में इजाफा होने के बाद कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हो रही हैं। इसमें एलजी, सोनी, सैमसंग, बॉश, सीमेंस, हायर, बीपीएल आदि कंपनियां शामिल है।
 
सितंबर में कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन उसे तब लागू नहीं किया था।कंपनियों के अनुसार वो दाम पहले ही बढ़ा देना चाह रही थीं, लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते ऐसा नहीं किया गया। कई कंपनियों इस बार रिटेलर्स को दिए जाने वाले 10 फीसदी डिस्काउंट को भी खत्म कर दिया है। 
 
सरकार ने एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और 10 किलो तक के वॉशिंग मशीन पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर के कम्प्रेशर पर भी आयात शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ा कर 10 फीसदी कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी