एबीवीपी के महासचिव विनय बिदरे ने एक बयान में कहा कि एबीवीपी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ऐटदरेटएबीवीपीवॉयस, दिल्ली प्रदेश का अकाउंट ऐटदरेटएबीवीपीदिल्ली और उसके राष्ट्रीय कार्यालय के सचिव राहुल शर्मा तथा मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा के अकाउंट गुरुवार को शाम निलंबित कर दिए गए। इससे निश्चित तौर पर संदेह उत्पन्न होता है और पूर्वाग्रह की बू आती है।
बिदरे ने कहा कि बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर इंडिया निलंबन वापस लेने को बाध्य हुआ। घटना से सोशल मीडिया के मंच के कामकाज पर सवाल उठते हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया साइट को प्रतिक्रिया के लिए एक ई-मेल भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। आरएसएस समर्थित छात्र संगठन ने मांग की कि ट्विटर उसके अकाउंट को निलंबित करने के वास्तविक कारण बताए। (भाषा)