रामलला के दर्शन करने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके अयोध्या आने में कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हिन्दू इंतजार कर रहे हैं कि राम मंदिर कब बने। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए, शिवसेना उसके साथ है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिन्दू अब ताकतवर हो गया है, वह अब मार नहीं खाएगा। ठाकरे ने कहा कि चुनाव के समय सब राम मंदिर की माला जपते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं।
मोदी सरकार हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ नहीं करे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि बार-बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन कब? उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वे रामलला के दर्शन करने जा रहे थे तो ऐसा लग रहा था, जैसे जेल जा रहे हों।