SC, ST, OBC के आरक्षण को खत्म करने की साजिश, राहुल गांधी का आरोप BJP और RSS छीनना चाहते हैं नौकरियां
Congress leader Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लागया कि आरएसएस और भाजपा नौकरियां छीनना चाहते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का मसौदा दिशा-निर्देश उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने की साजिश है। इस पर विवाद खड़ा होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया कि एक भी आरक्षित पद अनारक्षित नहीं किया जाएगा।
आज 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 7,000 आरक्षित पदों में से 3,000 रिक्त हैं, और जिनमें सिर्फ 7.1 प्रतिशत दलित, 1.6 प्रतिशत आदिवासी और 4.5 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के प्रोफेसर हैं।
यूजीसी के एक मसौदा दिशानिर्देश में प्रस्ताव किया गया कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्तियां इन श्रेणियों के पर्याप्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अनारक्षित घोषित की जा सकती हैं। भाषा