उमर खालिद ने फिर उगला जहर, बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी...

रविवार, 10 जुलाई 2016 (09:33 IST)
नई दिल्ली। देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद ने फेसबुक पर एक विवादास्पद पोस्ट करते हुए कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की तुलना मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।
 
खालिद ने लिखा, 'चे ग्वेरा ने कहा था- अगर मैं मर जाऊं और कोई दूसरा मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहे तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन ऐसे ही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे।'
 
खालिद ने लिखा कि बुरहान को मौत से डर नहीं था। वह बंदिशों में जीने वाली जिंदगी से डरता था। उसने इसका विरोध किया। उसने एक आजाद शख्स के तौर पर जिंदगी को जिया और आजाद होकर ही मर गया। भारत! तुम उन लोगों को कैसे हराओगे जिन्होंने अपने डर को हरा दिया है?’
 
एक दूसरी पोस्ट में उमर खालिद ने तंज कसते हुए लिखा, ‘सिर्फ बुरहान वानी का ही क्यों, मैं मौतों का, बलात्कार का, टॉर्चर का, लापता होने का और अफ्सपा का, हर बात का जश्न मनाउंगा। मैं समीर राह की मौत पर भी सफाई दूंगा। वो 12 साल का लड़का जिसे 2010 में पीट पीटकर मार दिया गया। आयशा और नीलोफर का शोपियां में कभी रेप कर मारा ही नहीं किया। वह हकीकत में नहर में डूब गई थीं।’
 
उल्लेखनीय है कि जेएनयू के छात्र उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर 9 फरवरी की रात विश्विद्यालय के कैंपस में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी मनाने के साथ ही देश विरोधी नारे लगाने के आरोप हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें