उन्नाव की 'निर्भया' का नहीं होगा दाह संस्कार, परिजन गांव में बनाएंगे समाधि

रविवार, 8 दिसंबर 2019 (08:11 IST)
लखनऊ। उन्नाव की बहादुर बेटी का आज गांव में अंतिम संस्कार होगा। 23 साल की बलात्कार पीड़िता को नब्बे प्रतिशत जली हुई हालत में एयरलिफ्ट कर गुरुवार को दिल्ली लाया गया था और इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता के परिवार ने कहा है कि शव का दाह संस्कार नहीं होगा, गांव में ही समाधि बनाएंगे।
 
बलात्कार पीड़िता की मौत मामले में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
 
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन भी पीड़िता के परिजनों की अपने स्तर से हरसंभव सहायता करेगा।

40 घंटे तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद उसकी शुक्रवार रात में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। युवती का परिवार उसका शव पोस्टमार्टम के बाद सड़क मार्ग से उन्नाव जिला स्थित उसके गांव ले गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी