-सीएम योगी ने सरकार के 4.5 साल होने पर पेश किया रिपोर्ट कार्ड
-कहा-आज यूपी में कानून व्यवस्था का राज।
-यूपी को दंगामुक्त प्रदेश बनाया। 4.5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ।
-हमने अपने नहीं गरीबों के घर बनाए। पहले सीएम अपना ही घर बनाने में लगे रहते थे।
-किसानों का कर्ज माफ किया।
-यूपी में हर कारोबारी निवेश करना चाहता है। राज्य में 3 लाख करोड़ का से ज्यादा का निवेश।
-इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 14 नंबर से नंबर 2 पर पहुंचा।
-पहले ट्रांसफर, पोस्टिंग उद्योग था, अब इसमें पैसों का खेल नहीं चलता।
-44 योजनाओं में अब यूपी नंबर 1।
-42 लाख लोगों को घर दिया, 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना लाभ।
-1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन।
-2 करोड़ लोगों को शौचालय दिया।
-कोरोना काल में चीनी मिलों को बंद नहीं होने दिया।