नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि वह इस तरह के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और वह सही समय तथा उचित जगह पर कार्रवाई करेगी।
रविवार सुबह हुए इस आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अलग-अलग बैठकों के बाद सेना ने यह चेतावनी दी है।
सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और शहरी क्षेत्रों में आतंकवादी घुसपैठ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने में काफी संयम बरतती है।
उन्होंने कहा कि लेकिन वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सेना इस तरह के हमलों और हिंसा का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने चेतावनी दी कि सेना सही मौके और उचित जगह पर दुश्मन की हरकतों के जवाब में कार्रवाई करेगी। (वार्ता)