सरकार और आरबीआई के बीच विवाद 26 अक्टूबर को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के मुंबई में एक व्याख्यान के दौरान खुलकर सामने आ गया। उस समय आचार्य ने कहा था कि जो सरकार केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता का सम्मान नहीं करती, उसे देर-सबेर वित्तीय बाजार के आक्रोश का सामना करना पड़ता है।
ये थे RBI और केंद्र सरकार में विवाद के कारण
-रिजर्व बैंक एक्ट के सेक्शन-7 के तहत केंद्र सरकार पटेल पर अपनी बात मनवाने का दबाव डाल रही थी।
-NBFC और छोटी इंडस्ट्री को आसान कर्ज देने का केंद्र सरकार की तरफ से आरबीआई पर दबाव था।
-आरबीआई बोर्ड के रोल को लेकर सवाल। बोर्ड रिजर्व बैंक गवर्नर के अधिकारों में कटौती करना चाहता था।