उर्मिला मातोंडकर का कांग्रेस से इस्तीफा, चिट्‍ठी को बनाया मुद्दा

मंगलवार, 10 सितम्बर 2019 (15:07 IST)
मुंबई। कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव हार चुकीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। उन्होंने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
 
उर्मिला चिट्‍ठी की गोपनीयता उजागर होने मामले को मुद्दा बनाते हुए करीब 167 दिन बाद ही कांग्रेस छोड़ना का एलान कर दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुंबई की उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
ALSO READ: मोदी सरकार से नाराज हैं उर्मिला मातोंडकर, सता रही है सास-ससुर की चिंता
कांग्रेस के इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से जनता के लिए काम करती रहूंगी। पिछले दिनों उर्मिला चिट्‍ठी विवाद को लेकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने कहा कि चिट्‍ठी को लेकर पार्टी में किसी ने भी चिंता नहीं जताई थी। 

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला एक गोपनीय पत्र के मामले में निरुपम बनाम मिलिंद देवड़ा की लड़ाई में घसीटे जाने से नाराज थीं।
 
तब उर्मिला ने गुस्सा जताते हुए कहा था कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक गोपनीय खत को सार्वजनिक कर दिया गया है।

मैंने देश सेवा के लिए कांग्रेस ज्वाइन की थी न कि किसी निजी एजेंडे के लिए। उर्मिला ने कहा था कि मैंने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष को पार्टी की बेहतरी के लिए खत लिखा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी