मोदी सरकार से नाराज हैं उर्मिला मातोंडकर, सता रही है सास-ससुर की चिंता
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (10:19 IST)
नांदेड। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं।
कश्मीर मूल के मोहसिन अख्तर मीर से विवाह करने वाली मातोंडकर ने कहा कि सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है। यह अमानवीय तरीके से किया गया।
उन्होंने कहा कि मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं। दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं।
उर्मिला उत्तर मुंबई से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं। यहां उन्हों भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था।