स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी दूतावास ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (11:21 IST)
नई दिल्ली। भारत गुरुवार को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। अमेरिकी दूतावास ने आज एक खास वीडियो के माध्यम से भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 
 
अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर देशभक्ति से यह वीडियो शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 

Honored to continue a tradition that started when the U.S. established diplomatic relations with India on November 1, 1946, & when Pres. Truman sent a congratulatory message on August 15, 1947. From every corner of the U.S. to every corner of India, Happy #IndependenceDayIndia! pic.twitter.com/zZn1bJm5oJ

— Ken Juster (@USAmbIndia) August 15, 2019
वीडियो के साथ ही भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने कहा कि 1 नवंबर, 1946 को भारत के साथ राजनयिक संबंध स्थापित हुए और 15 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रूमैन ने एक बधाई संदेश भेजा। इस परंपरा का पालन करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। अमेरिका के हर हिस्से से भारत के हर हिस्से को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी